workstation कम्प्यूटर की बुनियादी ज्ञान


windows-11 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम

ms-word माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

1 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड- एक परिचय 2 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट एडिटिंग 3 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग 4माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग 5 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पेज फॉर्मेटिंग 6 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ग्राफ़िक्स का प्रयोग 7 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में स्पेलिंग ग्रामर का प्रयोग 8 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मेल-मर्ज का प्रयोग 9 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो का प्रयोग 10 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डाक्यूमेंट्स को प्रिंट करना 11 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड-शॉर्टकट कीज 12 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड- वैकल्पिक प्रश्नावली 13 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मशीन रूम गाइड 14 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड रिकॉर्डेड क्लास विडियो 15 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड- टेस्ट

microsoft-excel-2019 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल

ms-powerpoint माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट

microsoft-access-2019 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस

chrome इंटरनेट और ई-मेल का प्रयोग

Tally TallyPrime

1 आधारभूत लेखांकन शब्द 2 लेखांकन- एक परिचय 3 लेखांकन समीकरण 4 खातों का वर्गीकरण 5 डेबिट और क्रेडिट 6 रोजनामचा 7 खाता-बही 8 तलपट 9 वित्तीय विवरण 10 टैली- एक परिचय 11 टैली में लेजर का निर्माण 12 एकाउंटिंग वाउचर- एक परिचय 14 कॉण्ट्रा वाउचर 15 पेमेंट वाउचर 16 रिसिप्ट वाउचर 17 परचेज वाउचर 18 सेल वाउचर 19 जर्नल वाउचर 20 डेबिट नोट 21 क्रेडिट नोट 22 मेमोरेंडम वाउचर 23 टैली प्राइम- इन्वेंटरी एक परिचय 24 टैली प्राइम में इनवॉइस एंट्री 25 स्टॉक समरी देखना 26 टैली में बिल को मेंटेन करना 27 इन्वेंटरी वाउचर- एक परिचय 29 रिसीप्ट नोट 30 डिलीवरी नोट 31 रिजेक्शन आउट 32 रिजेक्शन इन 33 परचेस ऑर्डर 34 सेल्स ऑर्डर 35 स्टॉक जर्नल 36 डिस्काउंट 37 GST 38 टैली प्राइम- शॉर्टकट कीज 39 टैली प्राइम- वैकल्पिक प्रश्नावली 40 टैली प्राइम मशीन रूम गाइड 41 टैली प्राइम रिकॉर्डेड क्लास विडियो 42 टैली प्राइम- टेस्ट
 सिस्टम यूनिट (System Unit) के बारे में जानकारी

सिस्टम यूनिट (System Unit)- सिस्टम यूनिट कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है| यह एक आयताकार बॉक्स के सामान दिखता है| सिस्टम यूनिट के सामने कुछ बटन्स तथा सी.डी/डी.वी.डी ड्राइव बनी होती है|

सिस्टम यूनिट के बैकग्राउंड में अनेक प्रकार के सॉकेट्स लगे होते है| सभी कंप्यूटर डिवाइस जैसे- कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर और स्पीकर तारों के मदद से सिस्टम यूनिट के पिछले भाग से जुड़े होते है|

सिस्टम यूनिट के अंदर कंप्यूटर के बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइसेस लगे होते है|

जैसे- मदरबोर्ड, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), बेसिक इनपुट आउटपुट सॉफ्टवेर (BIOS), रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM), हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) और पॉवर सप्लाई बॉक्स (SMPS).


 सिस्टम यूनिट के सामने का भाग (Front side of System Unit)

सिस्टम यूनिट के सामने निम्न अवयव लगे होते है-

computer-cabinet.jpg


 सिस्टम यूनिट के पीछे का भाग (Backside of the System Unit)

सिस्टम यूनिट के पिछले भाग में विभिन्न प्रकार के कनेक्शन पॉइंट होते है, इन्हें पोर्ट (Port) कहा जाता है|

पोर्ट और कनेक्शन की जानकारी:-


back

 सिस्टम यूनिट के अंदर (Inside the System Unit)

कंप्यूटर का सिस्टम यूनिट एक जटिल मशीन है| इसमें बहुत सारे उपकरण आपस में जुड़े होते है| यदि आप सिस्टम यूनिट के अंदर देखें तो आपको निम्न महत्वपूर्ण पार्ट्स मिलेंगे-


cpu%20internal%20view.jpg